नर्मदापुरम: फूफा ने 12 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, नर्मदा नदी घुमाने के बहाने वारदात को दिया अंजाम

नर्मदापुरम। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक भयावह घटना सामने आई है। जिले के देहात थाना क्षेत्र में 12 साल की एक मासूम के साथ उसके फूफा ने दुष्कर्म किया। आरोपी उसे नर्मदा नदी नहाने और घुमाने के बहाने ले गया और वहां इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
मजदूरी करने आया था परिवार, रिश्तेदार ने विश्वास का गला घोंटा
पीड़िता का परिवार सतना जिले से नर्मदापुरम मजदूरी करने आया था और ईंट-भट्ठे पर काम करता था। आरोपी भी इसी काम से जुड़ा था और परिवार के साथ रह रहा था। परिजनों को उस पर भरोसा था, लेकिन उसने इस विश्वास को चकनाचूर कर दिया।
तबीयत बिगड़ने पर बच्ची ने खोला राज
घटना के बाद बच्ची मानसिक रूप से परेशान थी और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। जब मां ने उसे प्यार से पूछा, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई। मासूम की बात सुनते ही परिजन सन्न रह गए और तुरंत देहात थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है, लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने क्या कहा?
देहात थाना प्रभारी ने बताया, “आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच जारी है।”