गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
नर्मदा परिक्रमावासियों किया गया स्वागत
नर्मदा परिक्रमावासियों किया गया स्वागत
गाडरवारा। स्थानीय शास्त्री वार्ड पलोहा चुंगी नाका के पास आश्रय स्थल में नर्मदा परिक्रमा वासियों का श्रद्धा भाव के साथ स्वागत किया गया । कार्तिक माह से नर्मदा परिक्रमा वासियों का आने जाने का सिलसिला जारी है। विगत दिवस नर्मदा परिक्रमा वासियों का एक जत्था पैदल नर्मदा जी जाते हुए यहा से निकाला। इस अवसर पर नर्मदा भक्त सुभम राजपूत एवं उनके सहयोगियों द्वारा पलोहा नाका स्थित आश्रय स्थल में उनको ठहराकर स्वागत, सत्कार किया। सभी को भोजन-प्रसादी कराई गई ।
WhatsApp Group
Join Now