निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर संपन्न, 313 नेत्र मरीजो को मिला लाभ, 42 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया

गाडरवारा। स्थानीय नया बस स्टैंड पर शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्व. भागचंद पहलवान की 22 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया । सुबह से ही नेत्र रोगियो के पंजीयन व विभिन्न जांचों उपरांत निशुल्क नेत्र शिविर में सक्षम भारत संस्था एवं दादा वीरेन्द्र पुरी आई हॉस्पिटल (देवजी नेत्रालय ) तिलवारा घाट, जबलपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.पवन स्थापक के मातगदर्शन में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर देशमुख व उनकी टीम द्वारा जरूरतमंद 313 मरीजो का परीक्षण कर 42 चिन्हित नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु जबलपुर पहुंचाया गया ।
देवजी नेत्रालय में इन मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा एवं उन्हें ऑपरेशन के पश्चात यथा स्थान पर छोड़ा जाएगा । नेत्र शिविर के आयोजक पहलवान मित्र मंडल ने नेत्र रोगियों की बेहतर व्यवस्थाएं की थी । शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा के नेत्र सहायक यू एस पटेल व माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के मुकेश बसेड़िया की पैरामेडिकल टीम ने शिविर में सहयोग किया । नेत्र शिविर में मरीजो को निशुल्क दवा एवं चश्मा वितरण किये गए । पहलवान मित्र मंडल द्वारा सेवभाव के साथ नेत्र रोगियो का परीक्षण कराया व ऑपरेशन हेतु जबलपुर जाने वाले मरीजो को देवजी नेत्रालय की टीम की निगरानी में बस द्वारा रवाना किया, नेत्र शिविर की सभी वर्गों में सराहना की जा रही है । इस मौके पर समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।