नहीं थम रहा (केसला) सालीचौका में अवैध रेत खनन, जल्द विलुप्त होने की कगार पर जीवन दयानी दूधी नदी
नहीं थम रहा (केसला) सालीचौका में अवैध रेत खनन, जल्द विलुप्त होने की कगार पर जीवन दयानी दूधी नदी

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका: मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं खनिज विभाग के जिला नरसिंहपुर कलेक्टर को निर्देश देने के बावजूद नहीं थम रहा नगर परिषद सालीचौका के वार्ड नंबर 15 से दूधी नदी के केसला घाट से अवैध रेत खनन, प्रतिदिन लाखों रूपए की रेत हो रही चोरी, अभी तक जिला राजस्व विभाग को लगभग 15 करोड़ का चुना लगा चुके रेत माफिया, जरा सोचिए मात्र एक खदान से इतनी बड़ी मात्रा में रेत चोरी हो रही है, बड़ी बड़ी मशीनों से हो रहा खनन, तो पूरे तहसील में कितने करोड़ की रेत का अवैध खनन हो रहा होगा और पूरे जिले में तो आप हिसाब ही नहीं लगा पाएंगे ।
अब बड़ा सवाल जन्म लेता है सभी अधिकारी और सभी जनप्रतिनिधियों का मौन किस तरफ इशारा करता है ?
नगर सीएमओ , तहसीलदार, अनुभविभागीय अधिकारी, जिला खनिज निरीक्षक, जिला खनिज अधिकारी, जिला कलेक्टर,
और नेताओं में पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष , विधायक, सासंद, मंत्री आदि क्षेत्र में हो रहे दिन दहाड़े अवैध धंधों आदि पर रोक कब तक लगाएंगे या केवल चुनावी मंचों से ही खोखली घोषणा ही होती रहेगी क्या देश की संपदा लूटते रहेगी ?