नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय संघ की बैठक का हुआ आयोजन
नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय संघ की बैठक का हुआ आयोजन
गाडरवारा । विगत दिवस नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय संघ की प्रांतीय बैठक भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के सभा कक्ष में आयोजित की गई बैठक में पुष्प मालाओं का प्रयोग ना करते हुए कुमकुम चंदन अक्षत से तिलक लगाकर प्रदेश के विभिन्न निकायों से पधारे हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों का अभिनंदन किया गया उसके उपरांत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपाध्यक्ष एवं सेंधवा सीएमओ मधु चौधरी की माता जी, बहन अचला चोगुले की बड़ी बहन, सुभाष प्रजापति की बड़ी भाभी तथा आज बेठक के दोरान ही दुःखद समाचार सिवनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम कुमार जी के परलोक गमन का प्राप्त होने की सूचना मिलने पर बैठक प्रारंभ करने के पूर्व 2 मिनिट का मोन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में ऐजेंडावार विचार विमर्श संघ के महामंत्री गुलाब राव देशमुख द्वारा किया गया बैठक में सभी विषयों पर सर्वसम्मति प्रदान की गई, एक विषय अतिरिक्त शामिल किया गया। जिसमें राजस्व, स्कूल शिक्षा, पुलिस आदि विभागों की तरह उच्च पद का प्रभार पदोन्नति से वंचित विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों और अधिकारियों को देने संबंधी क्रियान्वयन हमारे विभाग द्वारा भी किया जाए। रखा गया जिसे सर्वानुमति प्रदान की गई। बैठक में श्री जयंत ब्राउन नगर परिषद गाडरवारा, अनिल साहू गाडरवारा अभिषेक यादव नगर परिषद निवाड़ी, अंकित पटेल टीकमगढ़, अंकित जैन सूर्य प्रकाश नायक टीकमगढ़ राजेंद्र सक्सेना भोपाल, मनोज शर्मा भोपाल संभागीय कार्यालय नितिन सोनी गाडरवारा आनंद कौरव गाडरवारा अभिषेक रघुवंशी रायसेन विजय हुद्दार बैतूल, अमित शाह पानसेमल आशीष पाटकर उदयपुरा, गौरव जैन नगर निगम भोपाल, हरिओम शर्मा सीएमओ छापीहेडा, देवनारायण दांगी जीरापुर, राजीव सैनी सिरोंज, प्रमोद पंथी सिरोंज, ओम प्रकाश जाटव सिरोंज, दीपक नामदेव बैरसिया, योगेश मालवीय गाडरवारा से उपस्थित हुए। किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी साथी उपस्थित नहीं हो सके जिनके साथ शीघ्र अतिथि ग्रुप पृथक से अनौपचारिक बैठक की जाएगी और उसी दिन बैठक में पारित माँगों का ज्ञापन प्रमुख सचिव मंत्री जी एवं आयुक्त दिया जाएगा ।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।