नगर परिषद् चीचली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा। तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा की अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश संतोषी वासनिक की देखरेख में नगर परिषद चीचली में नशा पीडितो को विधिक सेवाएं,, विषय पर न्यायाधीश सूरज सिंग राठौड, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर मे न्यायाधीश सूरज सिंग राठौड, चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गाडरवारा ने उपस्थित समस्त व्यक्तियों को नशे के दुरूपयोग के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित ग्रामीणजनो को व्यसन से मुक्ति हेतु चिकित्सीय उपचार एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श लिए जाने एवं व्यसन के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करने संबंधी जानकारी दी। साथ ही नशीली वस्तुयें जैसे तंबाकू शराब, गांजा, बीडी इत्यादि को इसे छोडने की सलाह एवं समझाईष दी गई। नशामुक्ति केन्द्र में उपचार व परामर्श कराकर नशे की लत छोडने की सभी से अपील की। उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं एवं उनके अधिकारों एवं अधिकारों के हनन होने पर कानूनी प्रकिया के बारे में भी अवगत कराया। इसके अतिरिक्त पशु परीक्षण अधिनियम, पीडित प्रतिकर योजना एवं विधिक सहायता/सलाह योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, मजिस्ट्रेट न्यायालयों में विधिक सहायता अधिवक्ता योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं आगामी नेशनल लोक अदालत में 10 मई को सुलह समझौते के माध्यम से मामला निराकृत कराना चाहते हैं तो वह समझौता वार्ता हेतु न्यायालय में यथाशीघ्र आवेदन प्रस्तुत करें। कार्यक्रम में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष शेख मंजूर ने न्यायाधीष का स्वागत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। उक्त शिविर में दीपक दुबे इंजीनियर, नेहा किरार, गणेश ताम्रकार पार्षद, चंद्रभान राजगौड पार्षद, विनय ताम्रकार पार्षद एवं नगरवासी तथा कार्यालयीन शिखा सोनी, पीएलव्ही शेख रहीम, संतोष चौरसिया ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।