नीलेश साहू बने गाडरवारा विधानसभा 121 के प्रतिनिधि, तेलघानी बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा किया गया नियुक्ति पत्र जारी
साहू समाज सहित समस्त गाडरवारा क्षेत्र में हर्ष का माहौल, युवा संगठन एवं महिला मंडल ने दी बधाई

गाडरवारा।
मध्यप्रदेश तेलघानी विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121 के लिए श्री नीलेश साहू, सुपुत्र स्व. श्री ओमकार साहू को विधानसभा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू के निर्देशानुसार समाज के उत्थान और विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तेलघानी बोर्ड द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 को जारी आदेश क्रमांक क्र/मप्रराकौविरोनिबो / भोपाल कार्या. 2025/649 के अनुसार, पूरे मध्यप्रदेश में विधानसभा स्तर पर समाज की भागीदारी और योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा रही है।
गौरव की बात, गाडरवारा को मिला ऊर्जावान प्रतिनिधि
नीलेश साहू के मनोनयन पर गाडरवारा सहित पूरे नरसिंहपुर जिले के साहू समाज में हर्ष और गौरव का माहौल है। श्री नीलेश साहू लंबे समय से सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं और स्व. ओमकार साहू की सेवा भावना की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
समाज ने दी शुभकामनाएं
श्री देव गणेश मंदिर गाडरवारा, साहू समाज युवा संगठन, साहू समाज महिला मंडल, एवं समस्त गाडरवारा क्षेत्र के साहू समाजजनों ने श्री नीलेश साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बधाई देने वालों में शामिल हैं:
बिनोद साहू, शिवदयाल साहू, विजय साहू, प्रभु साहू, सतीश साहू, ओमप्रकाश साहू, बनवारी साहू, धनश्याम साहू (सालेचौका), के. एल. साहू (चीचली), मोहन साहू (पिठबानी), प्रीतम साहू, बिनोद साहू (कठौतिया), मनीष साहू, अजय साहू, सौरभ साहू, अनिल साहू, राकेश साहू (नगर पालिका), वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दामोदर साहू, नितिन साहू, नीलेश साहू, डॉ. निखलेश साहू, संजय साहू (माधुली शो रूम), श्रीमती सुषमा साहू (महिला मंडल अध्यक्ष), एवं समस्त महिला मंडल व युवा साहू संगठन।
तेलघानी बोर्ड के उद्देश्यों को मिलेंगे नए आयाम
तेलघानी बोर्ड का उद्देश्य समाज के पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा देना, कौशल विकास, तकनीकी प्रशिक्षण एवं युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। नीलेश साहू की नियुक्ति से इन उद्देश्यों को गाडरवारा क्षेत्र में और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
रविकरण साहू का मार्गदर्शन
रविकरण साहू, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, अध्यक्ष – मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, के मार्गदर्शन में यह नियुक्ति प्रक्रिया की गई है। उनका लक्ष्य है कि प्रदेशभर में सामाजिक सहभागिता से योजनाएं अधिक सफल और लाभकारी बन सकें।