Narsinghpur-व्हालीबॉल प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैच
व्हालीबॉल प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैच

व्हालीबॉल प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैच
नरसिहंपुर। राज्य स्तरीय 26 वीं 17 वर्षीय आयु वर्ग बालक- बालिका शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता स्थानीय स्टेडियम व्हालीबाल ग्राउंड नरसिंहपुर में खेली जा रही है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन में मध्यप्रदेश के समस्त संभाग के बालक- बालिकाओं के बीच खेले गए मैचों में ग्रुप ए में बालक वर्ग में ग्वालियर ने 2 मैच खेले और दोनों मैच जीतकर 4 अंक प्राप्त किये। नर्मदापुरम ने 2 मैच खेले, जिसमें कोई जीत हासिल नहीं किया। जबलपुर ने 2 मैच खेले और दोनों मैच जीतकर 4 अंक प्राप्त किये। जनजातीय कार्य विभाग ने 2 मैच खेलकर एक मैच में जीत हासिल कर 2 अंक प्राप्त किये। उज्जैन संभाग ने दोनों मैच हारे। ग्रुप बी में इंदौर 2 मैच खेलकर जीत हालिस की और 4 अंक प्राप्त किये। सागर संभाग ने दोनों मैच हारे और कोई अंक प्राप्त नहीं किया। भोपाल ने अभी तक एक मैच खेला और हार का सामना किया। रीवा ने 2 मैच खेले और दोनों मैच जीतकर 4 अंक प्राप्त किए। वहीं शहडोल संभाग ने एक मैच खेलकर अपनी जीत हासिल नहीं की।
इसी तरह बालिकाओं ने भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी संभागों में ग्रुप ए में इंदौर ने 2 मैच में जीतकर 4 अंक प्राप्त किये, तो वहीं नर्मदापुरम संभाग ने एक मैच खेलकर अपनी हार का सामना करना पड़ा। भोपाल संभाग ने भी एक मैच खेला और हार का सामना करते हुए कोई भी अंक हासिल नहीं किया। जनजातीय कार्य विभाग ने 2 मैच खेलकर एक मैच में अपनी जीत हासिल की व 2 अंक प्राप्त किये। उज्जैन संभाग ने एक मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये। ग्रुप बी में जबलपुर संभाग ने 2 मैच खेले और अपनी जीत दर्ज कराते हुए 4 अंक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के संचालन में निर्णायक की भूमिका में यूनिस हुसैन, नितिन पाण्डे, हिमांशु यशवंत पटेल, अभिनव चोकसे, विपुल शर्मा, रोहित विश्वकर्मा, शहवाज अली ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पूर्व व्हालीबॉल खिलाड़ी योगेश शर्मा, मृदुलेश दुबे, कोषाध्यक्ष मप्र व्हालीबॉल संघ परितोष दुबे, देवेश वैद्य, मनीष कटारे, संदीप कौरव की उपस्थिति में मैच खेले जा रहे हैं। अभी आगे और भी मैच संचालित हैं, जिनका परिणाम आना शेष है।