स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल हुए पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल
नरसिहंपुर । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का जिले में शुभारंभ हुआ। यह अभियान प्रदेश सहित जिले में 17 सितम्बर से शुरू होकर 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में नरसिंहपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल चंदन देवी रौंसरा में पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों ने पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का भी संदेश दिया। यहां उनके द्वारा दो स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुना।
पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील हैं तथा वह स्वयं स्वच्छता कार्यों में सहभागिता करते हुए देश वासियों को प्रेरित करते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता बनाये रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए स्वच्छ भारत परिकल्पना को पूर्ण करने में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर सरपंच, जनप्रतिनिधि, सीईओ जनपद श्रीमती प्रतिभा परते, अन्य अधिकारी- कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थी और नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी।