नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

Narsinghpur-प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक

बुजुर्ग व्यक्तियों को घर-घर जाकर किया जाये राशन वितरण

प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक

बुजुर्ग व्यक्तियों को घर-घर जाकर किया जाये राशन वितरण
कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं पर हो एफआईआर दर्ज व लायसेंस निरस्त

नरसिहंपुर। राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक नरसिंह भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम ज़िला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।इसके पश्चात उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,रबी की फसल तैयारी,खाद एवं बीज उपलब्धता, महिला एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा की।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

      बैठक में नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश, श्री अभिलाष मिश्रा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रीमती मृगाखी डेका,ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार,अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम् कुमार यादव,योजना समिति के सदस्य,अन्य जनप्रतिनिधि और जिला अधिकारी मौजूद थे।

खाद्य विभाग की समीक्षा

      प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जिन पात्र हितग्राहियों व 80 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के व्यक्ति जिनके फ़िंगर प्रिंट नहीं मिलते हैं, उनके परिवार के अन्य सदस्य को नॉमिनी बनाकर उनके घर जाकर राशन प्रदान किया जाये। राशन वितरण का कार्य समय पर अनिवार्य रूप से हो।

      प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा में रबी सीजन की फ़सल तैयारी और जिले में खाद- बीज उपलब्धता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सख़्त निर्देश दिये कि जिले में खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाये। उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं पर त्वरित रूप से एफआईआर दर्ज कर उनका लायसेंस निरस्त किया जाये।

      उप संचालक कृषि डॉ. उमेश कटहेरे ने अवगत कराया कि जिले में खाद की कमी नहीं है। खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषि विभाग के अमले द्वारा खाद वितरण केंद्रों एवं दुकानों का निरीक्षण कर खाद की आवक एवं कषकों को वितरित खाद की मात्रा के रजिस्टर का भी मुआयना किया जा रहा है।

गन्ना एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा

      प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिले में गन्ना की समीक्षा करते हुए सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दूबे को निर्देशित किया कि जिन गन्ना किसानों सुगर मिलों द्वारा उनके गन्ने की फसल का भुगतान नहीं किया है, उसकी जाँच करवायें और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करवायें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ज़िले में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं अपूर्ण आंगनबाड़ी भवन की जानकारी बैठक में दी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अपूर्ण पुराने आंगनबाड़ी भवनों के प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किए जाए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

      प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने आयुष्मान भारत निरामय योजना के बारे में बताया कि ज़िले में अभी तक 96 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में इस उम्र के व्यक्तियों के कार्ड बनायें जाये। कोई भी व्यक्ति नहीं छूटे। स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज़ों एवं स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतज़ाम हो। आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षकर्मी को भी रखा जाये। रोस्टर अनुसार डॉक्टर्स एवं स्टाफ की ड्यूटी लगायी जाये, जिससे सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ एवं अमला ड्यूटी पर मौजूद रहें।

समिति के सदस्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा

      जिला योजना समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले के करेली ओवर ब्रिज का नाम अटल सेतु, राजमार्ग चौराहा का नाम अटल चौराहा, शासकीय हाई स्कूल मड़ेसुर का नाम ठाकुर निरंजन सिंह, उप स्वास्थ्य केंद्र मुंगवानी का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी का नाम अमर शहीद शंकर शाह, नयाखेड़ा- बाँसादेही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम अटल बिहारी वाजपेयी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बहोरीपार का नाम ठाकुर निरंजन सिंह के नाम पर करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। इस पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जिन प्रस्तावों को ज़िला योजना समिति के माध्यम से स्वीकृत किया जा सकता है, उन्हें स्वीकृत किया जाएगा और अन्य प्रस्ताव जिन्हें शासन को भेजने की आवश्यकता है उन्हें योजना समिति के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा।

      प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी शासकीय कार्य जनता के प्रति दयाभाव व प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने में विलंब नहीं करें और अनावश्यक आपत्ति लगाकर परेशान नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!