Narsinghpur News-स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
Narsinghpur News- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉक्टर एस. के. दुबे के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ज्योत्स्ना झारिया, डॉ जी. एस. मार्सकोले, डॉ नरेश कुमार नेमा, सह प्रभारी प्रोफेसर प्रीति कौरव के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 01/10/24 को स्वाभाव स्वछता – संस्कार स्वछता की थीम पर रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय के शौचालयों की सफाई कार्य का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ज्योत्स्ना झारिया, डॉक्टर जी एस मार्सकोले, डॉ नरेश कुमार नेमा एवं प्रोफेसर प्रीति कौरव, रासेयो के स्वयं सेवकों में रसिका चौरसिया, वेदांत दुबे,दीपिका जाटव,कविता यादव, रोशनी चौधरी, नेहा चौधरी,मानस गुप्ता, रिजु चौहान ,रिशु चौहान,पारूल चौधरी, शरद साहू,हर्षित चौरसिया,रोहित मरकाम,राज पटेल,विश्वास जाटव, साहिल खान, पूजा पटेल, निकिता लोधी साक्षी पटैल, आफरीन खान, आदि स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।