खेलमध्य प्रदेशराज्य

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अर्थ इलेवन की शानदार जीत, कप्तान अनस की विस्फोटक बल्लेबाज़ी बॉलिंग में भी हैट्रिक

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अर्थ इलेवन की शानदार जीत, कप्तान अनस की विस्फोटक बल्लेबाज़ी बॉलिंग में भी हैट्रिक

रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप

मंडीदीप। शहर में एम एस समूह द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में अर्थ इलेवन के कप्तान अनस पठान ने जितनी विस्फोटक बल्लेबाजी की उतनी ही अच्छी बॉलिंग करते हुए एक ओवर में बिना किसी रन दिए हैट्रिक बनाई। वही दो कैच लपक कर विजय पर मोहर लगा दी। शहर में 11 दिन से चल रहे प्लास्टिक बॉल रात्री कालीन क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल व फायनल मुकाबले में कप्तान अनस पठान के हरफन मौला प्रदर्शन के बल पर प्रथम पुरस्कार 71 हजार रुपए और चमचमाती ट्रॉफी प्राप्त करते हुए सैकड़ो दर्शक मैदान में खुशियां मनाते दिखे जहाँ दर्शकों के हुजूम ने अनस को कांधे पर बैठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाया वही ढोल धमाकों के साथ जमकर रंग बिरंगी आतिशबाजी के प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। फाइनल मुकाबले का टॉस अर्थ 11 मंडीदीप के कप्तान अनस पठान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया 6 ओवर के फाइनल मैच में सलामी जोड़ी ने तीन ओवर में 26 रन बनाए इस दौरान एक खिलाड़ी के रन आउट होने पर कप्तान अनस पठान ने मोर्चा संभाला उन्होंने चोको छक्कों की झड़ी लगाते हुए टोटल 83 रन बनाए जिसमे कप्तान अनस पठान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 रन पर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी इलेवन की जोड़ी ने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए धुंआधार बल्लेबाजी कर पहले ही ओव्हर में 22 रन बनाकर अर्थ इलेवन को मायूस कर दिया। उसके बाद कप्तान ने बॉलिंग पर मोर्चा संभाला पहली गेंद पर चौका फिर लगातार अच्छी बोलिंग करके बल्लेबाजों पे दबाव डाल दिया और उस ओवर में 2 विकेट ले लिए एचसीसी की चूले हिला दी। इस तरह अर्थ इलेवन ने पांच ओवर में 55 रन पर पूरी टीम आल आउट कर चेम्पियन बने। इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्थ इलेवन ने यासिर 11 बैरसिया को बुरी तरह रोंदकर फायनल में स्थान बनाया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेमीफाइनल मुकाबले में भी अनस पठान की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली 1 ही ओवर में बिना कुछ रन दिए 3 विकेट चटकाकर हैट्रिक बनाई और अपनी टीम को विजय दिलाई अनस पठान को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में रेंजर साइकिल प्रदान की गई। ओर इसके साथ साथ सेमी और फाइनल दोनों मुकाबले में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इसके साथ टीम के ऑनर नितिन श्रीवास्तव ने भी अनस को शुभकामनाएं दी और हौसला अफजाई की। वही सेमीफाइनल में पराजित हुई यासिर इलेवन बैरसिया के ओनर उमर इस्लाम ने बताया की पूरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल को सद्भावना से खेला उन्होंने समिति के पूरे सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए फाइनल टीम को जीत की बधाई दी।

प्रदर्शन पर झूमें दर्शक: शुरू से ही दर्शकों का झुकाव अर्थ इलेवन के साथ था। टीमों की होंसला अफजाई के लिए सैकड़ो लोग मैच का आनंद ले रहे थे। फायनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद गोयल भाजपा जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य मुख्य अतिथियों ने कप्तान अनस पठान की टीम को मंच पर आमंत्रित किया दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। बता दे की एमएस ग्रुप द्वारा यह प्रतियोगिता महावीर नगर स्थित मैदान पर कराई जा रही थी। इसमें आयोजक इकबाल अली सलमान अली एवं रिजवान अली ने बताया की पहल इनाम 71 हजार द्वितीय 31 हजार एवं टॉफी प्रदान की गई। सभी अतिथियों का हाजी शौकत अली द्वारा सम्मान किया गया। मंच पर समाज सेवी राजीव जैन, उमेश पाल, बद्री सिंह चौहान दीपेश मारन,अरविंद जैन, मुस्लिम समाज संरक्षक असलम पठान मंडी मुस्लिम त्यौहार कमेटी सदर हाजी अल्ताफ खान,राजू मेहर, गेंदा पाल, अख्तर हुसैन, मुरली धर्मवाणी,प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिंह, रामभरोस विश्वकर्मा,अंकित कुशवाहा, सच्चिदानंद सिंह, रोहित ठाकुर,मौजूद थे। जबकी राजू मेहर व आबिद अली ने कॉमेंट्री के माध्यम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया एंपायर हेमंत करोसिया एवं साबिर खान को भी सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!