मुस्लिम समाज गोटेगांव ने किया मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

गोटेगांव । मुस्लिम समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर अनुकरणीय कार्य किया है ।
यह आयोजन स्थानीय एच. एस. बी गार्डन में संपन्न हुआ, जहां जामा मस्जिद एवं रजा दरबार मस्जिद कमेटी, मुस्लिम समाज ने सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
सम्मान समारोह की विशेषताएं
– मेधावी छात्रों का सम्मान: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मुस्लिम समाज के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
– सम्मान के प्रतीक: मेधावी छात्र-छात्राओं को पुष्पहार पहनाकर, नकद राशि और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
– शिक्षा का महत्व: मुस्लिम समाज के वरिष्ठों ने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझना और शिक्षा को बढ़ावा देना व्यक्ति और समाज दोनों के लिए लाभदायक होता है।
– *मेधावी छात्रों की उपलब्धि*: मुस्लिम समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं ने समाज का गौरव बढ़ाया है।
– *समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा*: सभी लोगों को मिलकर समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना और बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए इससे उनका हौसला बढ़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
नरसिंहपुर से पधारे समाजसेवी सेठ बन्ने खान, रफीक खान पार्षद, हाजी युनुस मालगुजार, चांद कुरैशी श्रीनगर से शफी खान, जामा मस्जिद के सदर हाजी अब्दुल रज्जाक, रजा दरबार मस्जिद के सदर सईद मोहम्मद खान मालगुजार और नगर के सभी हाजी साहबान शामिल हुए।