मुख्यमंत्री के नाम जनसमस्याओं को लेकर किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा । मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा द्वारा हल्का मटवारा एवं टेकापार के किसानों की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम कार्यालय गाडरवारा में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करते हुए निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में मांग की है कि मौजा मटवारा एवं टेकापार पटवारी हल्का नंबर 156 के पटवारी शुभम कौरव जो कि विगत लगभग 9वर्ष से गृह हल्का में पदस्थ हैं, उनके रहते हुए वे अपने रिश्तेदार और खास लोगों के पक्ष में काम करते हैं, सीमांकन में भेदभाव करते हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए। किसानों की पर्याप्त वॉल्टेज के लिए ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता है नवीन ट्रांसफार्मर रखे जावे। तय समय अनुसार बिजली आपूर्ति की जावे, कटौती बंद की जाए। टेकापार से धोखेड़ा रोड़निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली कृषि भूमियों का सरकारी रेट से 4गुना मुआवजा दिया जाए।
हल्का में लंबित पड़े सीमांकन कार्य वर्षा पूर्व तत्काल निष्पक्ष और निशान मिलान कर किया जाय।
मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा द्वारा मांग की गई है एक माह के अंदर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण जनहित में किया जाय अन्यथा की स्थिति में किसानों के साथ आंदोलन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ेगा।
उक्त ज्ञापन एस डी एम कार्यालय में मौजूद तहसीलदार प्रियंका नेताम को प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान सभा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट एन एस पटेल,तहसील महासचिव कारण सिंह अहिरवार, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा , यदुराज वर्मा, एड भुवन जाटव,देवेन्द्र वर्मा , करनसिंग अहिरवार ,गरीबदास चौधरी, राजेंद्र राजपूत,प्रहलाद चोधरी, महेश कुमार , एड नरेश कुमार जाटव , मुंशी लाल चौधरी, वीरेंद्र जाटव ,यशवंत धानक सहित अन्य किसान मौजूद रहे l