मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आर्थिक संसाधनों के न्यायसंगत वितरण पर दिया जोर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आर्थिक संसाधनों के न्यायसंगत वितरण पर दिया जोर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आर्थिक संसाधनों के न्यायसंगत वितरण पर बल देते हुए अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय नियमावली का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिजल्ट-ओरिएंटेड कार्यशैली अपनाने और योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
नीतिगत निर्णयों में तेजी का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के समग्र और तीव्र विकास के लिए नीतिगत निर्णय लेने की प्रक्रिया को और तेज किया जाए। उन्होंने वित्तीय संसाधनों के प्रभावी और अधिकतम उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि विकास योजनाओं का सही लाभ जनता तक पहुंच सके।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों की रूपरेखा पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए उनके प्रभावी कार्यान्वयन के निर्देश दिए।
उपस्थित गणमान्य
इस महत्वपूर्ण बैठक में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन सहित लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा व तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता
डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने और योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उनके निर्देशों से प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में तेजी और प्रभावशीलता आने की उम्मीद है।