MP: शादी के 8 दिन बाद दुल्हन फरार, दूल्हे ने आधार कार्ड जांच कराया तो माजरा आया सामने

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शादी के महज 8 दिन बाद ही दुल्हन घर से गायब हो गई और जाते-जाते लाखों के गहने व नकदी भी समेट ले गई। हैरानी की बात यह है कि जब दूल्हे ने जांच कराई तो पता चला कि उसकी पत्नी का आधार कार्ड भी फर्जी था।
शादी के बाद 8 दिन तक सब कुछ ठीक रहा
ग्वालियर के रॉय कॉलोनी निवासी शिवम कुमार के परिवार ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश की। इसी दौरान उसकी बहन के ससुर ने भोपाल में एक लड़की से रिश्ता तय कराया। बातचीत के बाद दोनों परिवारों की सहमति बनी और भोपाल में ही धूमधाम से शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ग्वालियर लौटे और 8 दिन तक सब कुछ सामान्य रहा।
काम पर जाते ही मौका देख हुई फरार
आठवें दिन जब शिवम काम पर गया, तो लुटेरी दुल्हन ने घर में रखे जेवर और नकदी समेटे और फरार हो गई। जब शिवम घर लौटा तो पत्नी को गायब पाकर उसने तुरंत फोन लगाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। शक होने पर जब उसने आधार कार्ड की जांच कराई, तो वह भी फर्जी निकला।
अब तक नहीं हुई शिकायत
फिलहाल शिवम ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यदि वह रिपोर्ट करता है, तो पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।