MP में फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण, पुलिस ने 250 किमी पीछा कर पकड़ा

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हाईवे पर दूल्हे की कार रोककर दुल्हन का अपहरण कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 250 किलोमीटर तक पीछा किया और देवास जिले में पांच आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस को इस मामले में प्रेम-प्रसंग की आशंका है।
कैसे हुआ दुल्हन का अपहरण?
घटना रविवार सुबह गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में स्थित बैतूल-ग्वालियर हाईवे पर हुई। राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी दूल्हा विक्रम नायक अपनी नवविवाहित पत्नी को लेकर घर लौट रहा था। तभी आठ बदमाशों ने उनकी कार का पीछा किया और जबरन रोक लिया।
बदमाशों ने चाकू से कार के शीशे तोड़ दिए, दूल्हे को धमकाया और दुल्हन को खींचकर अपनी कार में बिठा लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दूल्हे की कार के टायर की हवा निकाल दी, ताकि कोई उनका पीछा न कर सके।
पुलिस ने 250 किमी तक किया पीछा, पांच आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही गुना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने करीब पांच घंटे तक पीछा कर देवास जिले में पांच आरोपियों को पकड़ लिया और दुल्हन को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपियों के वाहन में लगे GPS सिस्टम की मदद से पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी।
पूरी बारात पहुंची थाने, प्रेम-प्रसंग की आशंका
इस घटना के बाद दूल्हा और उसकी पूरी बारात धरनावदा पुलिस चौकी पहुंच गई। दूल्हा इस घटना से सदमे में था। पुलिस मामले में प्रेम-प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट होगा कि दुल्हन अपहरणकर्ताओं को जानती थी या नहीं।
धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।