टॉप न्यूज़दमोहभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP Cabinet Meeting!मोहन कैबिनेट के अहम फैसलेः कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रु. का अनुदान देगी सरकार ! जैन आयोग गठन को मंजूरी

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रु. अनुदान, सीएम मोहन ने एक क्लिक से ट्रांसफर किया लाड़ली बहना योजना की 17 वी किस्त का पैसा

मोहन कैबिनेट के अहम फैसलेः कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रु. का अनुदान देगी सरकार ! जैन आयोग गठन को मंजूरी

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रु. अनुदान, सीएम मोहन ने एक क्लिक से ट्रांसफर किया लाड़ली बहना योजना की 17 वी किस्त का पैसा

Mohan Cabinet Big Disicion: 5 अक्टूबर शनिवार को दमोह में हुई कैबिनेट की बैठक इस बार बेहद खास रही है। महलनुमा पंडाल में हुई मोहन कैबिनेट में किसानों को लेकर अहम फैसला लिया गया। जिसमें निर्णय हुआ कि अब कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 3900 रु. का अनुदान सरकार देगी।

इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाड़ली बहनों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 17th Kist ka Paisa) की 17 वीं किस्त की राशि एक सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की।

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

रानी दुर्गावती संग्रहालय मदनमहल किले के चारों तरफ जो पहाड़ी है। उसे भव्य रूप से बनाने का फैसला एमपी सरकार ने किया है।

 

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग

महाविद्यालयों में हमारी 2 श्रेणियां थी अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही कर लिया था। अब इन्हें एक प्रकार से संतुलित किया जाएगा।

 महलनुमा पंडाल में मोहन कैबिनेट

आपको बता दें पहली बार खुली छत के नीचे ये बैठक होने जा रही है। इसमें अतिथियों का स्वागत भी बुंदेली तरीके से होगा। गौरतलब है हटा के पास कांसा के बर्तनों का निर्माण होता है।

ऐसे में इस संस्कृति से परिचित कराते हुए मोहन कैबिनेट में आने वाले सभी अतिथियों को कांसे के बर्तन में खाना परोसा जाएगा। साथ ही यहां पर जो व्यंजन परोसे जाएंगे वे भी पूरे बुंदेली ही होंगे। सभी अतिथि जमीन पर बैठकर भोजन करेंगे।

महेश्वर में होगी अगली कैबिनेट

कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान जारी कर कहा है कि अब अगली मोहन ​कैबिनेट यानी नवंबर की कैबिनेट भी भोपाल के बाहर ही होगी। जिसमें हर क्षेत्र के विकास पर फोकस होगा। उन्होंने कहा कि कोई कमी नहीं और विकास चलता रहेगा।

पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम मोहन यादव सुबह 10.45 बजे भोपाल से सिंग्रामपुर जिला दमोह रवाना हुए। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की।

दोपहर 1:00 बजे मंत्री परिषद की बैठक हुई। दोपहर 2:30 बजे जनसभा व मंचीय कार्यक्रम शुरू हुए।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की 17 वीं किस्त जारी

‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत हितग्राही 12905457 बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। आपको बता दें लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त का पैसा इस बार 10 तारीख के पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत माह 9 सितंबर पेड इन अक्टूबर 2024 की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की राशि

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर PM उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को जून महीने की अनुदान राशि का अंतरण किया गया।

विकास कार्यों का लोकार्पण किया

आपको बता दें आज सीएम मोहन यादव ने ग्राम हरदुआ जामशा, विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान सहित विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!