मोगरिया जिनिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान – नगर परिषद की लापरवाही उजागर

अंजड़, (रवि शिमले की रिपोर्ट) – नगर अंजड़ स्थित मोगरिया जिनिंग फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नगर परिषद का फायर फाइटर समय पर नहीं पहुंचा, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।
फायर फाइटर की बैटरी खराब, समय पर नहीं पहुंची मदद
आग लगने की सूचना नगर परिषद को दी गई, लेकिन अंजड़ का फायर फाइटर स्टार्ट नहीं हो सका क्योंकि उसकी बैटरी खराब थी। इस कारण स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। नगर परिषद का टैंकर भी आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बाल्टियों से पानी डालकर मजदूरों को आग पर काबू पाने की कोशिश करनी पड़ी।
दो घंटे देरी से पहुंचा दमकल, व्यापारियों में आक्रोश
लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद नगर परिषद अंजड़ का फायर फाइटर बैटरी बदलकर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बड़वानी से भी एक फायर फाइटर मौके पर आ चुका था। दोनों दमकल वाहनों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक जिनिंग में रखी बड़ी मात्रा में रुई जलकर खाक हो चुकी थी। व्यापारी सलीम भाई ने बताया कि इस हादसे में करीब 45-50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
समय पर मदद मिलती तो बच सकता था नुकसान
व्यापारियों का कहना है कि अगर नगर परिषद का फायर फाइटर समय पर पहुंच जाता, तो आग को जल्द काबू किया जा सकता था और नुकसान कम होता। इस लापरवाही को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। मांग की जा रही है कि दमकल वाहनों की समय-समय पर जांच और रखरखाव किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
संवाददाता – रवि शिमले, अंजड़