गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

मनीष राय ने सालीचौका के दो दर्जन से अधिक युवाओं के साथ रक्तदान कर सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन

गाडरवारा में मानव सेवा संघ,सांईखेड़ा, चीचली में विभिन्न कार्यक्रमों में हुयें शामिल

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका

मनीष राय ने सालीचौका के दो दर्जन से अधिक युवाओं के साथ रक्तदान कर सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन

गाडरवारा में मानव सेवा संघ,सांईखेड़ा, चीचली में विभिन्न कार्यक्रमों में हुयें शामिल

सालीचौका नरसिंहपुरः नगर सालीचौका की रज में महान विभूतियों ने जन्म लिया है, इनमें से एक है सबके चहेते मिलनसार युवा नेता नर्मदा भक्त कलचुरी गौरव,मप्र कांग्रेस कमेटी महासचिव मनीष राय (छोटूभैया) का जन्मदिन 19 अक्टूवर शनिवार को अपने साथियों शुभचिंतकों दर्जनों युवाओं ने रक्तदान व मानव सेवा संघ परिवार में सेवाभाव के साथ शासकीय अस्पताल में मरीजों को खिचड़ी वितरण कर मनाया गया उल्लेखनीय हैं कि सालीचौका के बरिष्ठ प्रतिष्ठित नागरिक पिपरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक आदरणीय  सुरेश भैया राय के मझलें पुत्र एवं मनोज राय,रंजीत राय के भाई कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव होशंगाबाद(नर्मदपुरम) नरसिंहपुर संसदीय क्षैत्र के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, करेली शुगरमिल के संचालक युवा नेता मनीष राय(छोटू भैय्या) के जन्मदिन पर बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की गई 19 अक्टूवर को श्री राय जन्मदिन के मौके पर गाडरवारा,सांईखेड़ा, चिचली क्षेत्र शुभचिंतकों के साथ उमंग के बीच मौजूद रहें। गाडरवारा अस्पताल में हर वर्ष की तरह मरीजों को खिचड़ी वितरण की गई। उनके जन्मदिन पर नगरपरिषद सालीचौका क्षैत्र में स्वागत किया ।


दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्री राय के साथ दो दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया साथ ही जन्मदिन के मौके पर नगर के हदयस्थल श्रीदेव राधा कृष्ण मंदिर में राहुल सिलावट व टीम द्वारा भजनसंध्या,संगीतमय, जन्मदिन गीत,सुन्दर कांड का आयोजन रात्री 8.30 बजे से आयोजित किया गया एवं विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा शाम को स्नेह भोज में शामिल हुये।

साथियों के साथ किया रक्तदान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में जहाँ ब्लॉक मेडिकल आफिसर डा.अनिल पटेल, नेत्र सहायक बीरेंद्र खत्री व स्टाप स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने श्री राय का पुष्पगुच्छ भैंट कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी वहीं
आर.के.नावकर (ब्लड बैंक प्रभारी नरसिंहपुर ),
अजय घारू (लैब सहायक गाडरवारा),शाहरुख ख़ान के मार्गदर्शन में स्यंम मनीष राय (छोटूभैया) के अलावा,आयुष चौकसे,कमलेश विश्वकर्मा,संजू सोनी भतीजे शाश्वत राय ,राघव राय ,नवनेश लोधी,आरिफ अली, नितेश राय,अक्षय सकवार, पंकज अटरोइया,रोहित राजपूत,पार्रषद सूरज राय ,सोनू चौकसे ,संजय मेहरा, अजय मेहरा लखन वर्मा, सौरभ स्थापक ,अमित सोनी ,विनोद चाचौंदिया,कोमल सिह गुर्जर ,
कमल यादव,हेमंत रजक,सत्यम श्रीवास ने रक्तदान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!