गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

महाविद्यालय में आर्द्रभूमि संरक्षण केंद्रित परिचर्चा एवम् जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

महाविद्यालय में आर्द्रभूमि संरक्षण केंद्रित परिचर्चा एवम् जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

गाडरवारा । पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (इप्को), पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवम् उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के दिशा निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा (म. प्र.) मे गत दिवस इको क्लब द्वारा आर्द्रभूमि संरक्षण केंद्रित व्याख्यान, परिचर्चा, लघु वीडियो तथा वेटलैंड मित्र शपथ का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञ डॉ अनामिका सिंह के द्वारा विद्यार्थियो को आर्द्रभूमि संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए हमारी पारिस्थितिक तंत्र में आर्द्रभूमि की महत्ता, उसके लिए पर्यावरणीय चुनौतियां तथा समेकित विकास एवम् जल के संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों के लिए आर्द्रभूमि संबन्धित लघु वीडियो का प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ ए. के. जैन तथा आइक्यूएसी प्रभारी डॉ पी.एस. कौरव के कुशल मार्गदर्शन किया गया, कार्य क्रम संचालन प्रो.ऋचा कुमारी, द्वारा किया गया। छात्रों ने आर्द्रभूमि संरक्षण से संबंधित पोस्टर का निर्माण करके जागरूकता बढ़ाने में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक करके पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आर्द्रभूमि को संरक्षित करना हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब सदस्य डॉ सुनील शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ अनामिका सिंह, डॉ चारु तिवारी, डॉ भूपेंद्र सिंह, सुश्री नंदिनी सिंगोतिया, श्री किशोरीलाल कतिया प्रिय राज यादवएवम विद्यार्थियो का योगदान सराहनीय रहा। ईको क्लब प्रभारी डा. शिवराज गगोलिया ने कार्यक्रम समापन पर विद्यार्थियो एवम् शिक्षकों को वेटलैंड मित्र बनने की शपथ दिलवाई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!