महाविद्यालय के आडिटोरियम में रोजगार मेला आयोजित

गाडरवारा , स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा संगम स्व रोजगार, रोजगार एवं अप्रेंटीशिप मेले का आयोजन किया जा गया , जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नरसिंहपुर, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन, जिला रोजगार कार्यालय एवं स्थानीय आईटीआई के द्वारा महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के सदस्य एवं उद्योगपति सतीश कौरव, जन भागीदारी सदस्य अरुण बड़कुर एवं हर्षित तिवारी के आतिथ्य में माँ सरस्वती के पूजन से किया गया, इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारीनी पंकज पटेल ने रोजगार ने युवा संगम रोजगार मेले के आयोजन की जरूरत से अवगत कराया, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. आर.के.राजपुत ने इस आयोजन को महाविद्यालय के छात्रों एवम स्थानीय युवाओं के लिए उपयोगी बतलाया, मुख्य अतिथि सतीश कौरव ने कहा कि वर्तमान सरकार चाहती है कि हर हाथ को काम मिले कोई बेरोजगार न रहे, इस लक्ष्य को पूर्ण करने में रोजगार मेले का आयोजन अहम है,
महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. सुनील शर्मा ने रोजगार मेले के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया,मेले के उद्घाटन सत्र का संचालन डा. कमलेश डेहरिया ने किया,मेले में विभिन्न शासकीय विभाग, एवं निजी क्षेत्र की अनेक रोजगार प्रदाता कंपनियों के स्टाल लगाए गए है, मेले में स्थानीय स्वास्थ, पशु चिकित्सा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने भी स्वरोजगार संबंधी जानकारी उपस्थित हित ग्राहियों को प्रदान की ,मेले के आयोजन में महाविद्यालय के प्रो. एस. के. नायक, डा. संदीप श्रीवास्तव,डा.अर्चना शर्मा, डा. शारदा भिंडे, डा. सतीश अग्निहोत्री, पिंटू दास , जिला रोजगार कार्यालय से दिनेश कुमार, स्थानीय आई टी आई के प्राचार्य एम जी घोरमरे एवं नीरज चौधरी का सहयोग रहा,