महावीर जयंती पर गाडरवारा में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा
चारों जैन समाजों की पालकियाँ पहली बार एक साथ, भव्यता और श्रद्धा का संगम

गाडरवारा l जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2624वाॕ जन्म कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दिगंबर जैन समाज के आवहान पर नगर में पहली बार एक साथ श्वेताम्बर, कच्छी गुजराती समाज ,तारण तरण समाज और दिगंबर समाज की पालकी (विमान ) एक साथ निकाले गये |
आज सुबह 8:30 बजे रजत विमान पर भगवान महावीर को विराजमान कर शांतिनाथ जिनालय महावीर भवन से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें पारस पंचायती महिला ग्रुप की महिलाएं सफेद लहंगा और लाल चुनरिया के साथ मुनि सुब्रत नाथ जिनालय की महिला ग्रुप महाराष्टीय वेशभूषा में हरे रंग की साड़ी और बिंदी के साथ चाॕवड़ी के पंचायती मंदिर की महिलाओं ने अपने राजस्थानी वेश में और चेैत्यालय की महिला मंडल ने अपनी लहरिया साड़ी में एवं शिव दिव्य शाखा की बहने अपने अरेंज कलर की ड्रेस कोड में बंगाल की खूबसूरती को प्रस्तुत कर रही थी यह शोभायात्रा में बालिका मंडल पाठशाला की नन्हे मुन्ने बच्चे युवा मंडल और समाज के वरिष्ठ नागरिक गण एक साथ पंक्तिबद्ध होकर अपने स्वेत परिधान में इस शोभा यात्रा में चल रहे थे ।
नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुई यह शोभा यात्रा वापस चाॕवड़ी स्थित वीर विद्या निलय (जैन धर्मशाला ) में जाकर समाप्त हुई | भगवान महावीर की शोभायात्रा में नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ एवं आरती उतारी गई | कार्यक्रम के समापन में भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा हुई तत्पश्चात जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन (हीरा ज्वेलर्स) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सबके साथ सहयोग से मेरे तीन वर्ष के कार्यकाल में जो भी कार्यक्रम हुए उनमें हुई सारी भूल चूक के लिए मैं ओर मेरी कमेटी क्षमा मांगती है साथ ही मेरा प्रयास था कि मैं अपने कार्यकाल में बेहतर से बेहतर समाज की सेवा कर सकूं वह मैंने किया अब मैं समाज के संरक्षक मंडल से अनुरोध करता हूं कि शीघ्र ही चुनाव कराकर नए अध्यक्ष को कार्यभार सौंपे ।
कार्यक्रम के समापन पर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मीता कुलदीप जैन व किरण नायक एवं समाज के सचिव राजेश जैन ने सभी सामाजिक बंधुओं के प्रति उनके सहयोग के लिए अपना आभार व्यक्त किया |