महात्मा गांधी मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले, दर्शकों की रही भारी भीड़
महात्मा गांधी मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले, दर्शकों की रही भारी भीड़
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। स्थानीय महात्मा गांधी मैदान में चल रही टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार का दिन खेल प्रेमियों के लिए खास रहा। प्रतियोगिता के तहत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में जुटे दर्शकों ने पूरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पहला मैच: बानाबेहड़ा बनाम डोडरामोहार
दिन का पहला मुकाबला बानाबेहड़ा और डोडरामोहार की टीमों के बीच खेला गया। बानाबेहड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 58 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों को डोडरामोहार के गेंदबाजों ने ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोडरामोहार की टीम ने शुरू से ही संयमित खेल दिखाया। हालांकि कुछ विकेट जल्दी गिरने से मुकाबला कड़ा हो गया, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभालते हुए 2 विकेट शेष रहते टीम को जीत दिला दी। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा।
दूसरा मैच: बैतूल बनाम डोडरामोहार
दूसरा मैच बैतूल और डोडरामोहार के बीच खेला गया। बैतूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। बैतूल के बल्लेबाजों ने डोडरामोहार के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, जिसमें टीम के सलामी बल्लेबाज और मध्य क्रम के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। जवाब में डोडरामोहार की टीम लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष करती नजर आई। बैतूल के गेंदबाजों ने शानदार लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए डोडरामोहार के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। डोडरामोहार की टीम निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बना सकी और बैतूल ने यह मुकाबला 27 रन से जीत लिया।
इसे भी पढ़े-सात सालों से बाधित मार्ग के कारण परेशान ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और खेल के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करना है। मंगलवार के मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश और खेल भावना देखते ही बनती थी। मैदान पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। दर्शकों ने हर चौके-छक्के और विकेट पर जमकर तालियां बजाईं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रतियोगिता के अगले मैच बुधवार को खेले जाएंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों से मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की है। वहीं, खिलाड़ियों का उत्साह देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की।