महाशिवरात्रि पर भोजपुर शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा परिसर

संवाददाता: सम्राट अंकित कुशवाहा
Bhojpur: रायसेन जिले के प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मध्यप्रदेश के “सोमनाथ” कहे जाने वाले इस ऐतिहासिक मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो सुबह 3 बजे से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुँचने लगा।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था की। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पेयजल, पार्किंग और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जहाँ लगभग 3 किलोमीटर तक आस्थावानों की लंबी कतारें नजर आईं और पूरा वातावरण “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।
शाम को “भोजपुर उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। वहीं, भगवान शिव का विशेष पुष्प-श्रृंगार कर उन्हें दुल्हेराजा के रूप में सजाया गया, जिससे श्रद्धालुओं की भक्ति और उमंग दोगुनी हो गई। मौके पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा, तहसीलदार हेमंत शर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था संभालते नजर आए।
भोजपुर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर उमड़ी श्रद्धा की यह लहर आस्था और भक्ति का अनुपम संगम प्रस्तुत कर रही है।