महारानी खेड़ापति मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 4 अप्रैल को होगी 51 कलश स्थापना

गाडरवारा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध महारानी खेड़ापति मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। भक्तजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से देवी मां के दर्शन कर रहे हैं और उपवास रखते हुए पूजन-अर्चन में लीन हैं।
मंदिर में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रसादी वितरण किया जा रहा है। सुबह होते ही श्रद्धालु जल अर्पित करने मंदिर पहुंचने लगते हैं और देवी मां की आराधना में संलग्न हो जाते हैं। मंदिर को विद्युत साज-सज्जा से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे इसकी आभा और भी दिव्य हो गई है।
4 अप्रैल को होगी 51 कलश स्थापना
मंदिर में 4 अप्रैल को घट स्थापना के साथ 51 कलश स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
मंदिर समिति ने दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन के लिए लगातार आ रहे हैं, जिससे पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा व्याप्त हो गई है।