नरसिंहपुर। महाकुंभ में डुबकी लगाने गए नरसिंहपुर जिले के श्रद्धालु भारी जाम और परेशानियों के बावजूद अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 28-29 जनवरी की मध्य रात्रि से शुरू हुआ जाम 30 जनवरी की शाम तक भी बरकरार था।
भोजन और दैनिक क्रियाओं में हुई परेशानी
श्रद्धालुओं ने बताया कि 45 घंटे से अधिक समय से जाम में फंसे होने के कारण उन्हें भोजन-पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यहां तक कि दैनिक क्रियाओं के लिए भी उन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ीं।
बसें छोड़ीं, मोटरसाइकिल किराए पर लेकर आगे बढ़े
कई श्रद्धालुओं ने अपनी बसें छोड़ दीं और स्थानीय लोगों से संपर्क कर किराए पर मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ गए। इनमें सौरभ सोनी, लकी जाट, सोनू चौरसिया, गोलू सराठे और सिद्धार्थ दीक्षित शामिल हैं। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि तमाम मुश्किलों के बावजूद वे गंगा तट के करीब पहुंचने में सफल हुए।
अभी भी जाम में फंसे हैं कई श्रद्धालु
दूसरी ओर, नरसिंहपुर जिले के कई श्रद्धालु गुरुवार देर शाम तक जाम में फंसे हुए थे। उनकी गंगा स्नान की इच्छा अभी अधूरी है, लेकिन वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि अपने संकल्प को पूरा कर पवित्र स्नान करें।
आस्था पर नहीं पड़ा संकट का असर
श्रद्धालुओं ने बताया कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे अपनी आस्था से डिगे नहीं हैं और गंगा में डुबकी लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।