“मेरी प्रेमिका को मेरी लाश दिखाना” – डॉक्टर के सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा, प्रेमिका के परिवार की प्रताड़ना से टूटा डॉक्टर
प्रेमिका के परिवार की प्रताड़ना से टूटा डॉक्टर, जहर पीकर की आत्महत्या

छिंदवाड़ा (चौरई)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डॉ. जगदीश शर्मा (55) ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने 11 पन्नों का एक सुसाइड नोट व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेमिका के परिवार पर मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक दबाव के गंभीर आरोप लगाए हैं।
व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, डॉ. जगदीश शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले अपना दर्द 11 पन्नों में लिखकर व्हाट्सएप स्टेटस पर साझा किया। सुसाइड नोट में उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 को उनकी प्रेमिका कुसुम (परिवर्तित नाम) से मंदिर में शादी हुई थी। जब यह बात कुसुम के परिवार को पता चली, तो उन्होंने दबाव डालकर उसकी कहीं और शादी तय कर दी।
परिवार पर गंभीर आरोप, क्लिनिक भी बंद करवाई
डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में प्रेमिका की मां, बहनों और पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि कुसुम की मां ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया और उनकी क्लिनिक भी जबरदस्ती बंद करवा दी। इस मानसिक प्रताड़ना से वह पूरी तरह टूट चुके थे।
प्रेमिका को आखिरी बार देखने की इच्छा जताई
सुसाइड नोट के अंतिम तीन पन्नों में डॉक्टर ने प्रेमिका के लिए भावुक बातें लिखीं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि उनकी प्रेमिका को एक बार उनकी लाश दिखा दी जाए। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस से अपना मंगलसूत्र प्रेमिका को सौंपने की भी अपील की, जो उन्होंने शादी के समय उसे पहनाया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
चौरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि सुसाइड नोट की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की कायमी दर्ज कर ली है और विस्तृत जांच जारी है।