मध्यप्रदेश में NHAI बनाएगा पूर्वी बायपास, 6000 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में लंबे समय से अटकी पूर्वी बायपास परियोजना को आखिरकार गति मिल गई है। इस बायपास के निर्माण की जिम्मेदारी अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपी गई है, जिसमें लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के लिए कई गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
गडकरी के हस्तक्षेप से मिली मंजूरी
यह परियोजना पहले मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के तहत बनाई जानी थी, लेकिन यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा हुई, जिसमें यह तय किया गया कि इस बायपास का पूरा निर्माण NHAI द्वारा किया जाएगा और केंद्र सरकार इसके लिए वित्तीय सहायता देगी। इसके बाद ही परियोजना को मंजूरी मिली।
पश्चिमी रिंग रोड के लिए जारी हो चुके हैं टेंडर
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल के अनुसार, इस बायपास के निर्माण और भूमि अधिग्रहण पर कुल 6,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पश्चिमी रिंग रोड के लिए पहले ही 996 करोड़ और 884 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। अहमदाबाद की एक कंपनी को निर्माण का ठेका दिया गया है। अब पूर्वी बायपास के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे।
इंदौर को मिलेगी ट्रैफिक से राहत
पूर्वी बायपास के निर्माण से इंदौर शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा और बाहरी वाहनों को डायवर्ट किया जा सकेगा। इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी, बल्कि यात्रियों को सुगम और तेज सफर भी मिल सकेगा।