मध्यप्रदेश: भाजपा के पूर्व पार्षद पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 44 बेनामी संपत्तियां अटैच
मध्यप्रदेश: भाजपा के पूर्व पार्षद पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 44 बेनामी संपत्तियां अटैच

सागर। आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के सागर जिले में भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 44 बेनामी संपत्तियों को अटैच कर दिया है। विभाग ने जिला पंजीयन कार्यालय को इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
आयकर विभाग ने इन संपत्तियों के दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के तहत 4.7 किलो सोना-चांदी, कई लग्जरी वाहन और अन्य संपत्तियां भी जब्त की गई थीं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, केशरवानी के अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पूर्व विधायक पर भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले, 8 जनवरी को आयकर विभाग ने सागर के बंडा क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर छापा मारा था। वहां से अकूत संपत्ति बरामद हुई थी। अब एक महीने के भीतर आयकर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
इस कार्रवाई ने सागर जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। आयकर विभाग द्वारा किए जा रहे इन सख्त कदमों को भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है।