सालीचौका क्षेत्र के पहले सीबीएसई माइल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल की प्रथम वर्ष में उपलब्धिःहासिल किये दो पुरस्कार
सालीचौका क्षेत्र के पहले सीबीएसई माइल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल की प्रथम वर्ष में उपलब्धिःहासिल किये दो पुरस्कार

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, गत 26 जनवरी 2025 को सालीचौका नगर परिषद के द्वारा आयोजित आंनद उत्सव 2025 में क्षेत्र के सभी स्कूलों के साथ आयोजित डांस प्रतियोगिता में सालीचौका क्षेत्र के पहले सीबीएसई माइल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम वर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की I इस प्रतियोगिता में माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी जनमानस को मंत्रमुग्ध करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वतीय दोनों ही स्थान प्राप्त किये l
उल्लेखनीय हैँ कि माइल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल सालीचौका क्षेत्र का प्रथम सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों के संर्वांगीण विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं l शिक्षा के साथ साथ खेल – कूद, नृत्य , गायन, आदि सभी प्रशिक्षण बच्चों को प्रदान किये जाते हैँ l इसी के परिणाम स्वरूप अपने प्रथम वर्ष में ही माईल स्टोन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र के सभी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से आनंद उत्सव 2025 में डांस में प्रथम एवं द्वतीय स्थान प्राप्त किये ,संस्था के बच्चों की उपलब्धियों पर शुभकामनाये प्रेषित की जा रहीं है।