देशनई दिल्लीभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय-अमानत की सगाई: शिवराज परिवार में जश्न

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय-अमानत की सगाई: शिवराज परिवार में जश्न

नई दिल्ली- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की 17 अक्टूबर को दिल्ली के होटल में सगाई हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगाई में दोनों परिवारों के 50 लोग शामिल थे। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान-साधना सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं।

अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं। बता दें कि शादी का न्योता देने की जानकारी खुद शिवराज सिंह चौहान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की है। तस्वीरों में शिवराज पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता और गणेश प्रतिमा भेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरा परिवार साथ है।

शिवराज ने जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।

केंद्रीय मंत्री के छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता पहले ही तय हो गया था। छोटे बेटे कुणाल चौहान की होने वाली पत्नी भोपाल की रहने वाली हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान आज दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण लेकर परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी को शादी में आने का आमंत्रण दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!