गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दिया ज्ञापन, मंत्री के इस्तीफे की करी मांग

गाडरवारा। ब्लॉक कांग्रेस गाडरवारा, साइखेड़ा,चीचली ने संयुक्त रूप से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एस डी एम कलावती ब्यारे को महामहिम राष्ट्रपति के नाम

ज्ञापन सोपा । कार्यालय के समक्ष कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी बोला गया है जनता ने ही अपने वोट डालकर इनको मंत्री बनाया था ताकि यह जनता की सेवा भाव से मदद कर सकें लेकिन उनके द्वारा इसी जनता से अभद्र टिप्पणी करना बहुत निंदनीय है हम सभी कांग्रेस जन इसका विरोध दर्ज करते हैं एवं मांग करते हैं कि मंत्री प्रहलाद पटेल को जनता से माफी मांग कर अपना इस्तीफा देना चाहिए । साथ ही महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि ऐसे मंत्रियों से जल्द से जल्द इस्तीफा लिया जाए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस गाडरवारा अध्यक्ष जिनेश जैन, साइखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पटेल,चीचली ब्लाक अध्यक्ष छोटे राजा कौरव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मंझले भैया,अशोक काबरा, प्रदीप पटेल,उमा गुप्ता,बसंत तपा,सुनील सोनी,मुकेश गुप्ता बंटू, सतीश सैनी,अवधेश रुसिया,ठाकुर शरद सिंह,पार्षद गणेश ताम्रकार,अभिषेक कौरव, पारुल शर्मा,बलवंत कौरव, अजय राठौर,विनोद ठाकुर,मोनू पांडे,राजदीप दुबे,विकास बडारिया,सत्येंद्र यादव,महेश पटेल,कुंज बिहारी स्थापक,गिरजा शंकर,सुरेंद्र कौरव,परसोत्तम पटेल छुट्टन, विमलेश लटकना,रियाज भाईजान,प्रवीण शर्मा,प्रभात पटेल,राधेश्याम सराठे,शरद साहू,जितेंद्र पिंटू यादव,के.के गुर्जर,शिवकुमार कौरव,अरुण द्विवेदी,सुनील दुबे,मनीष कौरव आयुष जैन,मुकेश विश्नोई , अमित साहू,निकेत कौरव, शशिकांत कौरव,सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
04:22