मंडीदीप में वार्ड 5 के मुस्लिम युवाओं द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन, सभी समुदायों ने लिया हिस्सा

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। शहर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली जब वार्ड 5 के मुस्लिम युवाओं द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी समाजों के लोगों ने सहभागिता की और सौहार्द व एकता का संदेश दिया।
समाज के सभी वर्गों की रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मीना, इक़बाल अली, रिजवान अली, सलमान अली, शहवाज अली, शाहिद मामू सहित मुस्लिम समाज के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
हर साल आयोजित होने वाले इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के लोग एकजुट होकर भाग लेते हैं, जिससे भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सामाजिक एकता को बनाए रखने और धार्मिक सौहार्द को मजबूत करने का संदेश दिया।
इस आयोजन ने मंडीदीप में सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे की एक सुंदर मिसाल पेश की, जिससे समाज में एकता और प्रेम की भावना और मजबूत हुई।