मंडीदीप में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 दोपहिया वाहन बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता अंकित कुशवाहा
मंडीदीप: शहर की सतलापुर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की गई 12 दुपहिया वाहनों के साथ छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बात का खुलासा सतलापुर थाना परिसर में देर शाम आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडे ने किया है। उन्होंने बताया कि मंडीदीप सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार चोरी हो रहे वाहनों की घटनाओं को देखते हुए एक टीम का गठन किया था। टीम ने शहर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, घटनास्थलों पर लगे कैमरों के माध्यम से कुछ संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की तो पूरे चोर गिरोह का खुलासा हो गया। मुख्य आरोपी मंडीदीप के पाल मोहल्ला निवासी राजा उर्फ राजकुमार है। पुलिस ने इसके साथ विश्वजीत भारती निवासी बिहारी मोहल्ला सतलापुर, सचिन पटवा निवासी शांति नगर, विकास को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मंडीदीप, भोपाल सहित आसपास के क्षेत्र से चोरी करने की बात बतायी। वहीं पुलिस ने बाइक खरीदने वाले लोगों को भी आरोपी बनाया है। सराहनीय भूमिका आरोपी को गिरफ्तार एवं वाहन को बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी, थाना प्रभारी मंडीदीप सुरेश मीणा, सहित समस्त पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।