माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका, नरसिंहपुर | गत शनिवार माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल (CBSE) सालीचौका में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया गया और समाज में उनके योगदान को सराहा गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपथाना प्रभारी श्रीमती वर्षा धाकड़ (एसआई) शामिल हुईं। उनके साथ महिला पुलिस स्टाफ सोमवती, श्रीमती राखी जितेंद्र राय, श्रीमती रीता खत्री (शासकीय अस्पताल), पार्षद श्रीमती आरती गोलू सकवार, पार्षद श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती हेमवती पटेल, श्रीमती रोहिणी पटेल, श्रीमती किरण मेहरा तथा स्कूल प्रबंधन समिति की प्रमुख महिलाएं उपस्थित रहीं।
महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक उद्बोधन
अपने उद्बोधन में श्रीमती वर्षा धाकड़ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और परिवार की एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और महिलाओं के सामाजिक योगदान को महत्व दिया।
इस अवसर पर शाखा प्रमुख अध्यक्ष गजराज रुहेला ने अपनी जीवन संगिनी के संघर्ष और त्याग को साझा किया, जिसे सुनकर सभा में उपस्थित लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम का समापन शाखा प्रमुख निदेशक श्री कविंद्र सिंह ने किया, जिन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए समाज में उनकी भूमिका को अहम बताया।
कार्यक्रम संचालन एवं विशेष योगदान
कार्यक्रम का संचालन रमाकांत कौरव ने किया, जबकि श्रीमती शिल्पी पाराशर, श्रीमती रश्मि पांडे, कुमारी हर्षिता रुहेला और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।