माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा द्वारा 3 दिवसीय राजस्थानी मेले का शुभारंभ कल से…
माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा द्वारा 3 दिवसीय राजस्थानी मेले का शुभारंभ कल से...

गाडरवारा: स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल, द्वारा 11, 12 एवं 13 जनवरी को तीन दिवसीय राजस्थानी मेला का आयोजन अनेक वर्षों. की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 11 जनवरी, शनिवार दोपहर 12:30 बजे सुखदेव भवन में आदरणीय शिवाकांत जी मिश्रा – नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती साधना जी स्थापक – पूर्व विधायक, श्रीमती कलावती जी ब्यारे – एसडीमम गाडरवारा की उपस्थिति में किया जाएगा । इस अवसर पर नगर के विभिन्न महिला संगठनों , प्रतिष्ठित. समाज सेवा में शामिल महिलाओं को आंमत्रित किया गया है । मेले में जा़यकेदार फूड कोर्ट, मनोरंजक गेम्स, विभिन्न प्रदेशों से आयी विभिन्न प्रकार की उपयोगी स्टॉले – बच्चों का समान, सुंदर साड़ियां, एंटीक आइटम्स, सभी प्रकार की ज्वेलरी, कश्मीरी शाल, भगवान जी के वस्त्र एवं श्रृंगार की अती सुंदर सामग्री, डायनिंग मेट्स आदि स्टालें लगायी जाएंगी । मंडल अध्यक्ष अनुराधा जी काबरा एवं सचिव लक्ष्मी जी काबरा सहित समस्त सदस्यों महिला मंडल ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है। भव्य एवं अती मनोरंजन राजस्थानी मेले का आनंद लेने हेतु सभी का स्वागत है–इस मेले का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना है ।