माँ कर्मा देवी जयंती पर निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर 25 मार्च को सालीचौका में

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर। श्री कृष्ण भक्त शिरोमणि मा कर्मा देवी की 1009वीं जयंती के अवसर पर शंकराचार्य नेत्रालय झौंतेश्वर द्वारा 25 मार्च को निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सालीचौका में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच
इस शिविर में नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दंत चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा। विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम मरीजों की जांच करेगी, जिनमें शामिल हैं:
- डा. अरविंद चौकसे (दंत रोग विशेषज्ञ, गाडरवारा)
- डा. संदीप साहू
- डा. प्रियंका साहू
- डा. निखिल साहू
- डा. आनंद जायसवाल
शिविर में आने वाले मरीजों के लिए आवश्यक निर्देश
आयोजकों ने मरीजों से अनुरोध किया है कि वे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं ताकि उनकी जानकारी को दर्ज किया जा सके।
यह शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।