लव जिहाद: नाबालिग हिन्दू लड़की को भगाने की कोशिश, पहचान छिपाकर दोस्ती करने वाला मुस्लिम युवक गिरफ्तार
नाबालिग को फंसाने की कोशिश, रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने पकड़ा युवक

जबलपुर। शहर में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार निवासी शहाबुद्दीन के रूप में हुई है, जो मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने इंस्टाग्राम पर ‘सुमित’ नाम से फर्जी पहचान बनाकर लड़की से दोस्ती की थी।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का दिया झांसा
शहाबुद्दीन और 14 वर्षीय किशोरी के बीच बातचीत एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रही थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ मुंबई चलने के लिए मना लिया। 24 फरवरी की रात, जब घर के सभी लोग सो रहे थे, किशोरी अपनी मां का मोबाइल लेकर चुपचाप घर से निकल गई।
रेलवे स्टेशन पर परिवार ने पकड़ा
सुबह 6 बजे परिजनों को बेटी के लापता होने की जानकारी मिली, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब किशोरी की सहेली ने बताया कि वह मुंबई जाने की बात कर रही थी, तो परिजन तुरंत जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान, जब हावड़ा-मुंबई ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आई, तो उन्होंने किशोरी को आरोपी के साथ देख लिया और तुरंत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
परिवार को नहीं थी भनक, छिप-छिपकर करती थी बातचीत
परिजनों के मुताबिक, किशोरी पहले भी आरोपी से गुपचुप तरीके से बात करती थी। जब माता-पिता को शक हुआ, तो उन्होंने उसका मोबाइल ले लिया, लेकिन वह भाई-बहन के फोन से बातचीत जारी रखती थी।
हिंदू सेवा परिषद ने जताई आपत्ति
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता गोरखपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने इसे लव जिहाद और मानव तस्करी से जुड़ा मामला बताया।
आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि शहाबुद्दीन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके परिवारवालों को भी जबलपुर बुलाया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।