लायंस क्लब ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई रंगों की होली

नरसिंहपुर: ब्रहमर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान में लीनेस क्लब की बहनों ने दिव्यांग बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटी। इस खास आयोजन में बच्चों को पिचकारी, टोपी और हर्बल गुलाल दिया गया, जिससे उन्होंने रंगों का आनंद उठाया।
दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
होली के इस उत्सव में बच्चों ने प्राकृतिक हर्बल गुलाल से एक-दूसरे को रंग लगाया और मिठाइयों व उपहारों का आनंद लिया। लीनेस क्लब की सदस्यों ने न केवल बच्चों के साथ होली खेली, बल्कि उनके साथ समय बिताकर उन्हें स्नेह और अपनापन भी महसूस कराया।
संस्थान की प्राचार्य श्रीमती लावण्या राजमणि दुबे ने इस पहल के लिए लीनेस क्लब की बहनों का आभार व्यक्त किया।
समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल
इस आयोजन में शाला परिवार के सदस्य भी शामिल हुए:
- राकेश ठाकुर
- श्रीमती मीना राय
- कु. चांदनी विश्वकर्मा
- डॉ. मजहर खान
- कमलेश रजक
- श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा
इन सभी ने मिलकर बच्चों के साथ मिलकर इस पर्व को खास बनाया।
संस्थान के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता
लायंस क्लब द्वारा उठाया गया यह कदम दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशियां लाने की एक शानदार पहल है। इससे समाज में यह संदेश जाता है कि हर व्यक्ति को त्योहारों की खुशियों में बराबर का हक मिलना चाहिए।
संस्था की ओर से सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में योगदान दिया।