कवि अज्ञेय के जन्मदिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गाडरवारा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी साहित्य परिषद एवं मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी के महत्त्वपूर्ण कवि अज्ञेय के जन्मदिवस पर उनके रचना संसार पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर जवाहर शुक्ल ने कहा कि अज्ञेय हिंदी कविता में प्रयोगवाद को स्थापित करने वाले एवं नई कविता के प्रमुख कवि रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर सुनील शर्मा प्राध्यापक भौतिक शास्त्र ने हिंदी कविता में अज्ञेय के महत्त्व को रेखांकित किया।इस अवसर पर डॉक्टर दर्शन सिंह किरार व डॉक्टर टीकाराम ने अज्ञेय की भाषा व भावबोध पर विद्यार्थियों से चर्चा की।संगोष्ठी का संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रोशनी ने कहा कि जब इस दौर में पढ़ने-लिखने के प्रति अरुचि बढ़ रही है तब महाविद्यालय में इस तरह का आयोजन नए पाठक वर्ग को तैयार करने में सहायक होगा।संगोष्ठी में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।संगोष्ठी में हिंदी विभाग के विद्यार्थियों के साथ ही अनेक पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।