क्रिकेट जीत के जश्न के बाद महू में बवाल, पथराव और आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

इंदौर, महू: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न महू में हिंसा में तब्दील हो गया। जश्न मना रहे लोगों के जुलूस पर अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पथराव के बाद आगजनी और हिंसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे, तभी अचानक उन पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए, जिससे हालात और बिगड़ गए।
पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया
स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। बावजूद इसके, कुछ इलाकों में झड़प जारी रही।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके।
स्थिति अब भी तनावपूर्ण
फिलहाल, पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।