क्राइम शोज़ का खतरनाक असर: इंदौर में बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

इंदौर। टीवी पर दिखाए जाने वाले अपराध आधारित कार्यक्रम किस हद तक मानसिकता को प्रभावित कर सकते हैं, इसका भयावह उदाहरण इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सामने आया है। सिल्वर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) की कैंची से हमला कर हत्या कर दी और फिर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के अनुसार, बुजुर्ग कई सालों से बेरोजगार थे और अधिकांश समय घर पर रहकर टीवी पर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे क्राइम शो देखा करते थे। परिवारवालों के अनुसार, उनकी वृत्ति हिंसक होती जा रही थी, जिसके चलते घर में सीसीटीवी कैमरे तक लगवाए गए थे।
परिजनों ने बताया कि वह अक्सर गुस्से में बच्चों से कहते थे, “तेरी मां को चाकू मार दूंगा, कैंची घोंप दूंगा।”
दुर्भाग्य से, यह चेतावनियां हकीकत बन गईं।
घटना के दिन:
जब बेटा दुकान और बहू घर से बाहर थीं, ताराचंद ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया। बेटी जब नीचे आई, तो उन्होंने कहा, “तू नीचे जाकर देख,” और खुद बिल्डिंग की छत से कूद गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
मनोवैज्ञानिक पहलू:
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि लगातार क्राइम शोज़ देखने से बुजुर्ग की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा। वह अपराध की योजना बना चुका था और उसे इसके नतीजों की भी पूरी जानकारी थी, शायद यही वजह रही कि हत्या के तुरंत बाद आत्महत्या कर ली।