कलश यात्रा के साथ भटेरा में संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा गांव, भक्तिमय माहौल में हो रहा रुद्री निर्माण और रुद्राभिषेक

गाडरवारा (भटेरा)। सावन के पावन माह में ग्राम पंचायत भटेरा भक्ति रस में सराबोर हो गया है। गुरुवार को यहां वरहाल माता मंदिर परिसर में रुद्री निर्माण और रुद्राभिषेक के साथ संगीतमय शिव महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पूरा गांव शिवभक्ति की गूंज से गूंज उठा।
कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रुद्राभिषेक के पश्चात बैंड-बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु शिव नाम का संकीर्तन करते हुए श्रद्धा भाव से सर पर कलश लेकर चल रहे थे। मातृशक्ति का उत्साह विशेष रूप से देखने योग्य रहा। कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचने पर पूजा-अर्चना कर विधिवत कथा आरंभ की गई।
17 से 23 जुलाई तक चलेगा सात दिवसीय आयोजन
यह धार्मिक आयोजन वरहाल माता समिति, दद्दा जी शिष्य मंडल और समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में 17 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रुद्री निर्माण और रुद्राभिषेक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है।
कथा वाचन: श्रीधाम वृंदावन के पं. राजकुमार शास्त्री
कथा वाचन कर रहे हैं श्रीधाम वृंदावन धाम से पधारे पंडित राजकुमार शास्त्री, जिन्होंने पहले दिन श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथा स्थल पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।
पूजन कार्य एवं व्यवस्थाएं
मंदिर परिसर में चल रहे पूजन कार्य पंडित नरेंद्र कुमार दुबे एवं पंडित आकाशदीप तिवारी के निर्देशन में संपन्न हो रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सरपंच राजू लोधी ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की है।
हवन, कन्याभोज और भंडारे के साथ होगा समापन
23 जुलाई को कथा का समापन होगा, जबकि 24 जुलाई को पूर्णाहुति, हवन, कन्याभोज एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।