कल जोधपुर में होगी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी, जानें कौन हैं समधी

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी कल 6 मार्च को राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर में होगी। शादी की तैयारियों के लिए चौहान और बंसल परिवार चार्टर विमान से जोधपुर पहुंच चुके हैं।
चार दिनों तक चलेगा जश्न
शादी को लेकर उम्मेद भवन में भव्य तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई, जहां से सभी को सीधे उम्मेद भवन पैलेस ले जाया गया।
मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरे पुत्र की शादी है, हम बेटी लेने आए हैं। पुत्रवधू ने शादी के लिए जोधपुर को चुना है, और अब हम यहां चार दिन तक शादी की रस्में निभाएंगे। जोधपुर की संस्कृति और लोग बहुत अच्छे हैं, यह हमारे लिए खास अवसर है।”
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान के समधी?
लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल, कार्तिकेय की दुल्हन अमानत बंसल के पिता हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतना अच्छा ससुराल और परिवार मिला। शिवराज सिंह चौहान का परिवार बहुत अच्छा है, और हमें खुशी है कि हमारी बेटी एक संस्कारी परिवार में जा रही है।”
अमानत बंसल की मां अंजली बंसल ने भी खुशी जताते हुए कहा, “हमारी गुड़िया हमारे जिगर का टुकड़ा है, लेकिन हमें खुशी है कि उसे इतना अच्छा परिवार मिला है। शादी की सभी रस्में जोधपुर में धूमधाम से मनाई जाएंगी।”
शाही अंदाज में होगी शादी
उम्मेद भवन पैलेस में राजस्थानी संस्कृति और शाही अंदाज में शादी की रस्में होंगी। इसमें राजनीतिक, बिजनेस और फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।