खवासा में पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन
गड़ावदीया धाम के गादीपति श्रीधर बैरागी के मुखारविंद से होगा कथा वाचन

झाबुआ रिपोर्टर जनता एक्सप्रेस रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ/खवासा। जिले के खवासा में श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का पांच दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 25 मार्च 2025, मंगलवार से 29 मार्च 2025, शनिवार तक चलेगा। बालाजी सरकार के अनन्य भक्त एवं गड़ावदीया धाम के गादीपति श्रीधर बैरागी कथा का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं आयोजन की रूपरेखा
25 मार्च 2025, मंगलवार को सुबह 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद श्री हनुमंत कथा का वाचन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। हर दिन शाम 5:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक दिव्य दरबार लगेगा। 29 मार्च 2025, शनिवार को पूर्णाहुति के साथ आयोजन संपन्न होगा।
नगरवासियों में उत्साह, घर-घर बांटे गए पीले चावल
इस धार्मिक आयोजन को लेकर खवासा के नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नगर के महिलाओं, युवाओं एवं युवतियों ने घर-घर जाकर पीले चावल रखे, जिससे अधिक से अधिक भक्त कथा और दिव्य दरबार में शामिल हो सकें।
धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान
आयोजन समिति द्वारा गांव-गांव में गाड़ियों से अनाउंसमेंट करवा कर भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। पंडित श्रीधर बैरागी ने भी सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस पावन अनुष्ठान में सम्मिलित होने की अपील की है।
➡ इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं को आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होगी।