रिपोर्टर विमल श्रीवास
गाडरवारा। गाडरवारा शहर के अंबेडकर भवन में 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक देशभर में मनायें जा रहे । केरल एक जुटता अभियान” के संबंध में मध्य प्रदेश किसान सभा जिला नरसिंहपुर द्वारा एक सभा एडवोकेट एन एस पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई।
जिसे अन्य वक्ताओं के अलावा प्रमुख वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान सभा के सह सचिव का० बादल सरोज ने संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार केरल की सीपीएम के नेतृत्व में चल रही एलडीएफ की सरकार को अस्थिर करने के लिए तथा सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाई जा रहीं ।
जन कल्याणकारी योजनाओं को असफल करने के लिए 1 लाख करोड रुपए से अधिक के बजटीय फंड को रोक कर रखे हुए हैं। बाम मोर्चा सरकार द्वारा इस अभियान के माध्यम से केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वैकल्पित नीतियों को देश भर में ले जाने और वैसी ही नीतियों को केन्द्र सरकार द्वारा बनाए जाने की मांग को उठाए जाने का आम जनता सेआवाहन किया जा रहा है।