कदम संस्था ने मनाया 1007वां साप्ताहिक पौधारोपण, 2006 से जारी है हरियाली की अनूठी पहल

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही कदम संस्था ने अपने 1007वें साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जगदीश वार्ड स्थित साईं सदन, समाजसेवी आशीष राय के प्रांगण में किया। यह अभियान वर्ष 2006 से निरंतर प्रत्येक सप्ताह बिना रुके जारी है, जिसमें संस्था जन्मोत्सव, वैवाहिक वर्षगांठ या अपनों की स्मृति में पौधारोपण कर समाज को हरियाली का संदेश दे रही है।
इस विशेष अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, श्रीमती प्राची दिवाकर रूंगटा, सौम्य प्रताप राय, आर्या रूसिया, अर्जुन राय, श्रीमती वैशाली जैन के जन्मदिवस पर तथा श्रीमती अंजना यशवंत साहू, श्रीमती रानी संजीव श्रीवास्तव, श्रीमती सुरभि संजय साहू की वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में सभी को गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं कदम के साथी उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में अजय खत्री, मंजु खत्री और कदम संस्था के सतत योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गाडरवारा को हरियाली से भरने में संस्था की भूमिका प्रेरणादायक है।
इस मौके पर मिनेन्द्र डागा, अनूप जैन, प्रदीप विजपुरिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. स्वाति कुरचनिया, आशीष राय सहित कई गणमान्य लोगों ने संस्था की सराहना की और अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अजय खत्री, जयमोहन शर्मा, मनोज द्विवेदी, सुरेन्द्र साहू, नारायण सोनी, सुरेन्द्र पटैल समेत अनेक पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।
कदम संस्था का यह प्रयास न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाला है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव भी रख रहा है।