कर्नाटकक्राइमटॉप न्यूज़देशबेंगलुरुराज्य

Karnataka-फिर एक हिंदू बेटी मिली 30 टुकड़ों में बेंगलुरु हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई

अशरफ ने महालक्ष्मी के किए 30 टुकड़े! बेंगलुरु हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई

अशरफ ने महालक्ष्मी के किए 30 टुकड़े! बेंगलुरु हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई

फिर एक हिंदू बेटी मिली 30 टुकड़ों में

बेंगलुरु के एक फ्लैट में 29 वर्षीय महालक्ष्मी की जघन्य हत्या ने हिलाकर रख दिया है। महालक्ष्मी का शव 30 टुकड़ों में पाया गया, जो मानवता को झकझोर देने वाला अपराध है। पुलिस को इस मामले का पता तब चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से आ रही दुर्गंध की शिकायत की और पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था-महालक्ष्मी के शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए थे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महालक्ष्मी पिछले कुछ महीनों से अपने पति हेमंत दास से अलग रह रही थी और अशरफ नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थीं। अशरफ उत्तराखंड का निवासी है और बेंगलुरु के नेलामंगला इलाके में एक नाई की दुकान में काम करता था। महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने बताया कि उन्होंने महालक्ष्मी को आखिरी बार एक महीने पहले देखा था, जब वह उनकी बेटी से मिलने दुकान पर आई थीं।

हेमंत ने यह भी बताया कि महालक्ष्मी और अशरफ ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कारण वह बेंगलुरु नहीं जाते थे। हेमंत का मानना है कि अशरफ ने महालक्ष्मी की हत्या की है, और इसके पीछे ब्लैकमेलिंग का मामला हो सकता है, जो कुछ महीने पहले महालक्ष्मी ने उसके खिलाफ दर्ज कराया था।

पुलिस अब इस हत्या की जांच कई कोणों से कर रही है, जिसमें महालक्ष्मी और अशरफ के संबंधों के साथ-साथ हेमंत दास के आरोपों की भी जांच शामिल है। फ्लैट से मिले सबूत और अशरफ के खिलाफ बढ़ते संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे मुख्य संदिग्ध के रूप में जांच के दायरे में रखा है। हालांकि, अभी तक अशरफ की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई कर सकती है।

कैसा था कमरे का मंजर

जब महालक्ष्मी की लाश से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला। कमरे का मंजर देखकर सभी लोग बाहर भाग उठे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कमरे का मंजर देख पुलिस भी दंग रह गई। कमरे के चारों तरफ मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। फ्रिज के ऊपरी खाने में महालक्ष्मी का पैर रखा हुआ था। वहीं, फ्रिज के सबसे नीचे खाने में सिर रखा था।

पुलिस को एक अजनबी शख्स की तलाश

पड़ोसियों ने दावा किया है कि महालक्ष्मी एक और अजनबी के साथ आती-जाती थी। अजनबी शख्स उसे पिक और ड्रॉप करने आता था। महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस अजनबी शख्स के तलाश में भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!