कांग्रेस ने दिवंगत युवा नेताओं को दी श्रद्धांजलि, पुण्यतिथि पर किया सेवा कार्य
कांग्रेस ने दिवंगत युवा नेताओं को दी श्रद्धांजलि, पुण्यतिथि पर किया सेवा कार्य

गाडरवारा, 14 फरवरी 2025: नगर के प्रतिष्ठित कांग्रेस नेता स्वर्गीय अशोक नीखरा एवं ऋषि राज चौहान की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अशोक चौक पर दिवंगत नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके बाद शासकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को खिचड़ी वितरण कर पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
श्रद्धांजलि सभा में हुई दिवंगत नेताओं की स्मृति में चर्चा
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच.बी. रफीक द्वारा दो मिनट के मौन के साथ की गई। सभा में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय अशोक नीखरा और ऋषि चौहान के संघर्ष, समाजसेवा और युवाओं के लिए किए गए योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
- मुख्य अतिथि: पूर्व विधायक पंडित दीनदयाल ढिमोले
- विशेष अतिथि: केंद्र सिंह राजपूत, डॉ. उमाशंकर दुबे
- प्रदेश कांग्रेस सचिव: अभिनय ढिमोले
- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष: उमेश नीरस
- अन्य गणमान्य: कृष्ण गोपाल आज़ाद, जगदीश वरसैया, अनिल साहू, जय पाठक
अशोक नीखरा: युवाओं के आदर्श और गरीबों के मसीहा
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अशोक नीखरा के व्यक्तित्व और योगदान को याद किया। अशोक नीखरा को न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे जिले के युवा आदर्श नेता के रूप में देखते थे। वे गरीब बस्तियों में मसीहा के रूप में लोकप्रिय थे और सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
वक्ताओं ने बताया कि 14 फरवरी 1994 को, जब अशोक नीखरा और ऋषि चौहान दमोह में युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा की सभा से लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना में उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। उनके योगदान और संघर्ष को याद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
- उमा गुप्ता, बंटू गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजेश नीरस, सलीम मास्टर, दारा सिंह, राजेंद्र राठौड़, कपिल शर्मा, रानू नीखरा, लालमन कौरव, संदीप ढिमोले, केशव नीखरा, कीर्ति नीखरा, राजेंद्र खंताल, कपिल नीखरा, तिलक राज चौहान, संजय रावत, मनोज विश्वकर्मा सहित कई अन्य कांग्रेसजन।
मंच का संचालन युवा नेता अवधेश रुसिया ने किया और अंत में नीखरा परिवार की ओर से अशोक नीखरा के बड़े भाई शिवकुमार नीखरा ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
समाज सेवा का संकल्प लेकर संपन्न हुआ कार्यक्रम
श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासकीय अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को खिचड़ी वितरित कर पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया।
नगर कांग्रेस द्वारा हर वर्ष इस पुण्यतिथि को समाज सेवा के कार्यों के साथ मनाया जाता है, जिससे दिवंगत नेताओं के सपनों को आगे बढ़ाया जा सके।